कुंभ पर्व का पहला शाही स्नान आज, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई पावन डुबकी

कुंभ पर्व का पहला शाही स्नान आज सोमवती अमावस्या पर है। हरिद्वार में हरकी पैड़ी स्थित ब्रहमकुंड पर मध्‍य रात्रि के बाद से आम श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्‍या का स्‍नान शुरू कर दिया था।

सुबह चार बजे ब्रह़़मकुंड को अखाडों के साधु संतों के स्‍नान के लिए आरक्षित कर दिया। सुबह साढ़े आठ बजे शाही स्‍नान शुरू हुआ। सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संतों ने गंगा में पुण्‍य की डुबकी लगाई। इसके बाद जूना अखाड़े ने अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े के साथ गंगा में स्नान किया।

कोरोना संक्रमित होने के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि स्नान और जुलूस में शामिल नहीं हो सके। बाकी अखाड़े अब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अखाडे के संतों का स्‍नान शाम पांच बजे तक चलेगा। आम श्रद्धालु गंगा के अन्‍य घाटों पर स्‍नान कर रहे हैं। इस बीच, कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आने वाले बडी संख्‍या में श्रद्धालु हरिद्वार की सीमा से लौट गए। इस बार शाही स्‍नान में पिछले कुंभ पर्वों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्‍या कम नजर आ रही है।

वहीं शाही स्नान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनएसजी और एटीएस से लेकर अर्द्ध सैनिक बलों के जवान मुस्तैद हैं। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों की ड्यूटी जारी हो गई है। मेला क्षेत्र में फोर्स ने देर रात से मोर्चा संभाल लिया। आईजी मेला संजय गुंज्याल के मुताबिक शाही स्नान के लिए एसपी 11, एएसपी 01, एडिशनल एसपी 22, एडिशन एसपी संचार 02, डिप्टी एसपी 37, डिप्टी एसपी संचार 03, सीएफओ अग्निशमन 01, जेडओ अभिसूचना 02, डिप्टी एसपी प्रशिक्षु 19 की तैनाती की गई है। नागरिक पुलिस के इंस्पेक्टर 124, उपनिरीक्षक 342, महिला उपनिरीक्षक 76, हेड कांस्टेबल 182, आरक्षी 2463 और महिला आरक्षी 504 की तैनाती की गई है।

यातायात पुलिस से एसआई तीन, हेड कांस्टेबल 25 और आरक्षी 124 तैनात किए हैं। अर्धसैनिक बलों में सीपीएमएफ की 30 कंपनी, यूपी पीएसी की 10 कंपनी, उत्तराखंड पीएसी की 15 कंपनी के जवान लगाए गए हैं। संचार में 169, एलआईयू के विशेष शाखा 218 कर्मचारी स्नान की ड्यूटी दे रहे हैं। उत्तराखंड होमगार्ड के 2500, राजस्थान होमगार्ड के 2000, पीआरडी के 1889, घुड़सवार दस्ता नौ टीम, जल पुलिस की सात टीम, आपदा राहत दल 9 टीम, एसडीआरएफ की दो टीम, एनडीआरएफ की दो टीम, एटीएस की दो टीम, एनएसजी की एक टीम, बम निरोधक दस्ता की 12 टीम मय 12 डॉग, अग्निशमन शाखा की 41 टीमें लगाई हैं। स्पोर्ट्स कोटे से भी 94 कर्मचारियों की कुंभ ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यवासियों को भगवान शिव की आराधना की प्रतीक मौनी और सोमवती अमावस्या की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख-शांति की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस पावन मौके पर कुंभ में गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करें, लेकिन कोविड से बचाव के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में कुंभ को दिव्य-भव्य एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में सरकार जुटी हुई है। सीमा पर आरटीपीसीआर की व्यवस्था कराई गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को टेस्टिंग के बाद ही स्नान के लिए आगे भेजा जा रहा है।

कुंभ 12 साल में एक बार आता है, इसके दृष्टिगत श्रद्धालुओं और साधु-संतों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि पहला शाही स्नान पूरी श्रद्धा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। आने वाले शाही स्नानों के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कुंभ के मद्देनजर मास्क, पीपीई किट आदि की उपलब्धता के लिए केंद्र के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और उन्हें विश्वास है कि आगे भी यह नियंत्रण रहेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: