उधम सिंह नगर: नाबालिग के साथ संबंध बनाने की कोशिश को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था शख्स, पुलिस अब सिखाएगी सबक?

उधम सिंह नगर के खटीमा में नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है।

इस मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उसने नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें और शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, एनसीआरबी के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आपको बता दें, खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि नौगांवा ठग्गू गांव के राम सिंह राणा नामक के युवक ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। एसएसपी के निर्देश पर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: