उत्तराखंड: वाहन चोर गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आरोपी की हिस्ट्री जान उड़े पुलिस वालों के होश!
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के खटीमा में पुलिस ने वाहन चोरी में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
हिस्ट्रीशीटर के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये है। पकड़े गए वांछित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर 21 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
नानकमत्ता पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह नाबालिग वाहन चोर गैंग का मास्टरमाइंड है। वहीं, इससे पहले भी उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।