उधम सिंह नगर: अवैध शराब के साथ पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 128 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, कटोराताल पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल राजवीर सिंह ने मानपुर तिराहा के पास से इस्लाम नगर, नानकमत्ता निवासी संदीप पुत्र करनैल सिंह को 43 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। टांडा उज्जैन पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने आकांक्षा गार्डन रोड से ढकिया गुलाबो निवासी दौलत राम पुत्र रामस्वरूप को 22 पाऊच शराब के साथ गिरफ्तार किया।

इसके अलावा कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के लमहादेव नगर से यहीं के निवासी रामवीर सिंह पुत्र अतर सिंह को 33 पाउच कच्ची शराब समेत पकड़ा। वहीं, मनीष कुमार पुत्र रामवीर के पास से 30 पाउच बरामद किए गए। हालांकि वह मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: