उधम सिंह नगर: चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार, पलक झपकते उड़ा ले जाते थे वाहन

उधम सिंह नगर में पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े किए गए आरोपियों में से आरोपी नाबालिग है। पुलिस के मुतिबक, रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट नगर में विगत 18 फरवरी को एक मोटर साइकिल चोरी होने की घटना सामने आयी थी।

वादी भगीरथ मौर्य निवासी वार्ड नंबर एक, शिमला बहादुर की ओर से तहरीर देकर कहा गया कि उसकी दुकान के पास खड़ी मोटर साइकिल चोरी हो गयी है। इसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और एक टीम का गठन किया गया।

थाना प्रभारी विनोद फर्त्र्याल के मुताबिक, सिडकुल ढाल पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी शिवा पुत्र असित दास, निवासी राजा कालोनी, राजेन्द्र सत्या उर्फ नन्हें पुत्र मढई लाल निवासी हनुमान मूर्ति, नेताजी सुभाष कालोनी एवं एक नाबालिग युवक को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

इसके अलावा पुलिस की ओर से उनकी निशानदेही पर उनके घरों से चोरी की एक-एक मोटर साइकिल और बरामद की गई। पुलिस को पूछताछ में उनसे कुछ अहम जानकारियां भी मिली है। एक अन्य घटना में दिनेशपुर पुलिस ने दो युवकों चरणजीत पुत्र सेवा सिंह निवासी जयनगर, दिनेशपुर और नरेन्द्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अर्जुनपुर, रूद्रपुर को एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: