उधम सिंह नगर: डंपर से कुचलकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, बुझ गए घर के चिराग!

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। वहीं, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाजपुर थाना के अंतर्गत रतनपुरा गांव निवासी तीन युवक अमन, रोहित और विनोद एक मोटरसाइकिल में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जब वे गजरौला इंटर कालेज के पास पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल जंगल से निकल रही एक नील गाय से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार अमन और रोहित सड़क पर ही गिर गए, जबकि विनोद सड़क से बाहर छिटक गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने सड़क पर गिरे रोहित और अमन को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बाजपुर के कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि इस दुर्घटना में नील गाय भी घायल हो गई। वो भी मौके पर पड़ी रही। इसके बाद चिकित्सकों को बुलाकर उसका भी उपचार करवाया गया। दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि डंपर चालक को पकड़ लिया गया है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: