उधम सिंह नगर: छुट्टी पर आया था फौजी, पत्नी ने मार डाला!
उधम सिंह नगर के खटीमा में फौजी राजेंद्र चंद्र की संदिग्ध हालत में मौत की जांच जारी है।
5 दिनों की जांच के बाद हत्या की जांच जारी है। इस बीच फौजी के परिवार का आरोप है छुट्टी पर घर आए 30 साल के राजेंद्र को पत्नी और सास ने मिलकर मार डाला। परिवार का कहना है कि दोनों ने मिलकर राजेंद्र को जहर दे दिया। बता दें कि 22 फरवरी को राजेंद्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिवार वालों का कहना है कि मरने से पहले राजेंद्र ने अपने पिता को बताया था कि पत्नी मनीषा ने उसे जूस में जहर मिलाकर पिलाया है।
राजेंद्र के परिवार का कहना है कि दरअसल पत्नी परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थी। वो राजेंद्र से अलग घर बनवाने की मांग कर रही थी, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं था। पिता का कहना है कि पत्नी के दबाव में आकर उनका बेटा उन्हें और पत्नी को लेकर दूसरे मकान में रहने लगा। सास-ससुर और बहू-बेटे का किचन अलग था, लेकिन बहू इससे भी संतुष्ट नहीं हुई। उसने साफ कह दिया कि उसे सास-ससुर के साथ नहीं रहना है। बहू चाहती थी कि वो अपने मायके वालों के पास घर बनाकर रहे। मौत वाले दिन उन्हें राजेंद्र की चीख सुनाई दी। जब वो मौके पर पहुंचे तो राजेंद्र जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। उसे उल्टियां हो रही थीं। इसके बाद वो उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसे बचाया नहीं सका। फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है।