उत्तराखंड: ज्वेलर ने पहले पत्नी, मासूम बेटे को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी, मचा हड़कंप
उत्तराखंड के रामपुर के बिलासपुर थाना इलाके में दर्दनाक घटना सामने आई है। कर्ज से परेशान एक ज्वेलर ने पहले पत्नी और मासूम बेटे को गोली मारी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
जिस वक्त ज्वेलर ने घर में इस आत्मघाती कदम को उठाया, उस वक्त कोई नहीं थी। बताया जा रहा है कि जब उसके परिजन दोपहर में घर पहुंचे तो घर में तीन लोशों को देखर उनके होश उड़ गए। घर में तीन लाशें देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और मैगजीन बरामद की हैं। इस घटना से परिजनों के साथ इलाके के लोग सकते में हैं।
बताया जा रहा है कि ज्वेलर कर्ज की वजह से काफी तनाव में था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। कुछ दिन पहले ज्वेलर ने अपनी दुकान में तमंचे के बल पर लूट की पुलिस को गलत सूचना दी थी। पुलिस को उसने बताया था कि उसकी दुकान में ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की।
सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब तीन घंटे तक शहर में बदमाशों की तलाश की। बाद में पुलिस को ये पता लगा कि ज्वेलर द्वारा दी गई सूचना फर्जी थी। ज्वेलर ने कर्जदारों से बचने के लिए पुलिस को गलत सूचना दी थी।