उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिये
उत्तराखंड चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने प्रतिदिन दर्शन के लिए निर्धारित संख्या को बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लागातर चारधाम तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ने के बाद प्रशासन ने ये फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में एक दिन में 3-3 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। जबकि गंगोत्री धाम में 900 श्रद्धालु दर्शन करेंगे और यमुनोत्री में 700 तीर्थ यात्री दर्शन कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से देवास्थानम बोर्ड का फैसला लागू होगा। खबर है कि इससे पहले देवस्थानम् बोर्ड ने रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों इसको लेकर एक रिपोर्ट मांग थी। अब रिपोर्ट के आधार पर देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ा दी है। आपको बता दें कि पहले बदरीनाथ धाम में तक एक दिन में 1200 श्रद्धालु दर्शन कर सकते थे। केदारनाथ में 800 श्रद्धालु दर्शन कर सकते थे, जिसे बढ़ाकर 3 हजार कर दिया गया है।