उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा! 400 मीटर गहरी खाई में गिरी JCB, हेल्पर की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
सड़क से मलबा हटाने के दौरान एक जेसीबी मशीन खाई में जा गिरी। हादसे में हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुरोला के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के देहरादून रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि हुडोली-कंताड़ी सड़क पर नैलाड़ी के पास ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक जेसीबी के जरिए सड़क से मलबा हटाया जा रहा था। इसी दौरान सुरक्षा दीवार के साथ ही सड़क धस गई। इस दौरान जेसीबी करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुरोला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार के मुताबिक, घटना में हेल्पर राहुल कुमार (16 साल) निवासी पंजाब की मौके पर मौत हो गई। वहीं, ऑपरेटर गुरुजन सिंह (23 साल) निवासी पंजाब और सूरज (25) निवासी जौनसार देहरादून गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुरोला के स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार दोनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।