उत्तरकाशी में आसमानी बिजली का कहर, दो दर्जन बकरियों की मौत, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। मंगवाल को दोपहर बाद उत्तरकाशी, बागेश्वर और टिहरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

उत्तरकाशी में आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी। आसमानी बिजली गिरने से महेंद्र सिंह की 19 बकरियों की मौत हो गई। इसके अलावा दो हुकम सिंह की और पांच नारायण सिंह की बकरियों की भी मौत हो गई।

वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा किसाला स्लीपजोन के पास मलवा और पत्थर आने की वजह से बाधित हो गया। ऐसे में सड़क के दोनों किनारे सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी फंस गए।

वहीं, मौसम विभाग ने 24 और 25 मई को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अगले दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली गिरने की आशंका है।

उधर, पुलिस विभाग ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार, ही यात्रा करें। बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्त्र साथ में जरुर रखें। मौसम की सूचना चेक करते रहें।”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: