उत्तरकाशी से दुखद खबर! गहरी खाई में गिरा वाहन, भयावह तस्वीर आई सामने
उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हुडोली के पास बेनाई खड़ में एक यूटिलिटी वाहन खाई में जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थनीय लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायल ड्राइवर को खाई से बहर निकाला गया और 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सुबह यूटिलिटी वाहन विकासनगर से मोरी के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान अचानक हुडोली के पास बेनाई खड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मोरी लुना सांद्रा निवासी सादिक गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया।