यूपी की घोसी सीट पर BJP की करारी हार पर आ गया ओम प्रकाश राजभर का बयान, जानें उन्होंने क्या कहा
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की करारी हार पर सयोगी पार्टी सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान आ गया है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि घोषी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं। विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है। कल तक ओम प्रकाश राजभर बीजेपी की जीत के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए जी-जान लगा दिया था, बावजूद इसके बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
कुछ दिन पहले ही ओम प्रकाश राजभर एनडीएम में शामिल हुए थे। यह चुनाव उनके लिए बहुत अहम था, क्योंकि घोसी समेत पूर्वांचल की कई सीटों पर उनकी पार्टी का प्रभाव माना जाता है। यही वजह है कि बीजेपी ने उन्हें घोसी में अहम जिम्मेदारी दी थी। बावजूद इसके वो बीजेपी के उम्मीदवार को जिताने में नाकाम रहे। यही नहीं चुनाव में दर्जनों मंत्रियों और बड़े नेताओं को बीजेपी में उतार रखा था, लेकिन उनका भी इस चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ी।