उत्तर प्रदेश: अधिकारी ने दफ्तर में फरियादी को ही बना दिया मुर्गा! आपने ये वीडियो देखा क्या?
उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग है।
एक फरियादी बरेली के मीरगंज के एसडीएम के दफ्तर में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। इस दौरान एसडीएम ने फरियादी को अपने दफ्तर में ही मुर्गा बना दिया। मुर्गा बनाने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति मुर्गा बना हुआ है और एसडीएम साहब दफ्तर में अपनी सीट पर बैठे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति श्मशान घाट से जुड़ी समस्या को लेकर एसडीएम उदित पवार के दफ्तर में पहुंचा था। शुरुआती जांच में एसडीएम की गलती पाई गई है। एसडीएम को पद से हटा दिया गया है। पीड़ित ने कहा कि वह अपने गांव के कुछ लोगों के साथ श्मशान घाट से जुड़ी मांग लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा था, लेकिन एसडीएम ने उल्टा उन्हें ही सजा दे दी और निवेदन पत्र भी फेंक दिया।
वहीं, एसडीएम ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित दफ्तर में घुसते ही खुद ही मुर्गा बन गया था। मैंने उसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था।
वीडियो के वायरल होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिले यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ये है उत्तर प्रदेश में एकाधिकारी शासन के अंतर्गत निरंकुश नौकरशाही का असली चेहरा और उत्तर प्रदेश के कमज़ोर-निर्बल लोगों के ऊपर किए जा रहे आधिकारिक-सरकारी अत्याचार की एक सच्ची तस्वीर।