IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया, इस बल्लेबाज ने खेली शानदार पारी

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को चार विकेट से हरा दिया है।

इसके साथ ही भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 81 रोनों की शानदार पारी खेली। वहीं, भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट झटके। शानदार बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे। भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम की ओर से सलामी जोड़ी कप्तान टेंबा बावुमा और रिजा हेंड्रिक्स ने पारी को शुरुआत दी, जहां हेंद्रिक्स गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर की छठी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद ड्वेन प्रिटोरियस क्रीज पर आए। प्रिटोरियस भी कुमार की गेंद की चपेट में आकर आवेश खान को कैच थमा बैठे। उनके बाद रैसी वैन डर डूसन क्रीज पर आए।

डूसन ने पहले टी20 मैच में शानदार पारी खेलते हुए मैच को जीत की ओर ले गए थे, लेकिन डूसन इस बार कुमार की गेंद पर गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए। डूसन के बाद हेनरिच क्लासीन क्रीज पर आए और कप्तान के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान भुवनेश्वर को बैक-टू-बैक ओवरों में तीन सफलताएं हासिल हुई। पॉवरप्ले के दौरान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए।

चौथे विकेट के लिए क्लासेन और कप्तान के बीच 64 रन की साझेदारी हुई, जहां टीम को शुरुआती झटकों से उबरने में मदद मिली। हालांकि, बावुमा को गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी फिर्की में फंसाया और सीधे क्लीन बोल्ड हो गए। बावुमा ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर एक छक्का और चार चौके की मदद से 35 रन बनाए। बावुमा के आउट होने के बाद किलर के नाम से मसहूर डेविड मिलर क्रीज पर आए और क्लासीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

एक तरफ जहां टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर था, वहीं 15वें ओवर में वह स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन पर पहुंच गया था। वहीं, क्लासेन ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ऐसे समय में टीम का रनों से योगदान दिया, जब शुरुआत में वह बिखरती हुई नजर आ रही थी। वहीं, युजवेंद्र चहल का चौथा ओवर बेहद महंगा साबित रहा, जहां दोनों बल्लेबाजों ने 23 रन झटके, जिसमें मिलर ने एक छक्का और क्लासेन ने दो छक्के जड़े। इस दौरान क्लासेन 42 गेंदों पर 78 रन बनाकर खेल रहे थे और मिलर 9 गेंदों पर 14 रन पर थे।

हालांकि, क्लासेन टीम के लिए एक शानदार पारी खेलने के बाद गेंदबाज हर्षल पटेल के ओवर में रवि बिश्नोई को कैच थमा बैठे। इस दौरान बल्लेबाज ने 46 गेंदों पर पांच छक्के और सात चौके की मदद से 81 रन की पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों में 51 रन की अटूट साझेदारी हुई। उनके बाद वायने पार्नेल क्रीज पर आए और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 1 रन बनाकर क्लीनबोल्ड हो गए। उनके बाद रबाडा क्रीज पर आए, लेकिन टीम को अब 12 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी।

अय्यर के ओवर की दूसरी गेंद पर गेंद को हिट करते हुए मिलर ने दो रन लेने की कोशिश की और वे इसमें सफल भी हुए और इसी के साथ उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच की जीत को भी दक्षिण अफ्रीका की झोली में डालते हुए चार विकेट से मैच को जीता दिया। टीम ने 10 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए। अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है और अभी तीन मैच शेष हैं।

newsnukkad18

Recent Posts

उत्तराखंड: चमोली में दर्दनाक हादसा, बारातियों को लेकर लौट रही कार खाई में गिरी, 3 की मौत, 2 घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर बुधवार…

2 months ago

गाजीपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन मिशन की हुई बैठक, 10 दिसंबर को बड़े आयोजन की रूपरेखा तैयार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गोराबाजार क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी…

2 months ago

गाजीपुर: मनिया-गहमर गांव में निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, SDM से शिकायत, जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायतों द्वारा कराए जा…

2 months ago

बिहार: नीतीश कुमार का सीएम पद से इस्तीफा, 10वीं बार कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली स्पष्ट जीत के बाद सरकार गठन की…

2 months ago

गाजीपुर: भदौरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ली शपथ, विधायक ओमप्रकाश सिंह रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र स्थित एक निजी मैरिज हाल में…

2 months ago

गाजीपुर: गोड़सरा गांव में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन, जिला पंचायत सदस्य पर पर वादा खिलाफी का आरोप

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सेवराई तहसील के गोड़सरा गांव में जलजमाव की समस्या…

3 months ago

This website uses cookies.