(Kedarnath Yatra) केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा को लेकर जो खबरें सामने आई हैं उसने सभी को झकझोर दिया है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने यात्रा के दौरान फैली बदहाली को लेकर खबर छापी है, जिसमें बताया गया है कि कदर यात्रा मार्ग पर बदहाली फैली हुई है, जिसका प्रसासन भी सुध नहीं ले रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ की यात्रा में आपकी सुरक्षा भगवान भरोसे वहीं से छोड़ दी जाती है, जब आप सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकलते हैं, जहां से आपको अपनी पैदल यात्रा शुरू करनी होती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि केदारनाथ की ऊंची पहाड़ी पर वहां की ठंड में आपको सांस की समस्या हो सकती है। लेकिन, आपके लिए पूरे रास्ते ना तो कोई मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था है। ना ही पूरे रास्ते किसी भी आपात स्थिति में आपको शासन-प्रशासन का कोई नुमाइंदा मिलने वाला है। क्योंकि, इस यात्रा मार्ग में ना तो कोई मेडिकल कैंप है, ना ही पुलिस प्रशासन के लोग यहां आपको दिखेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के दौरान एक यात्री ने बताया कि घोड़े-खच्चर वालों का आतंक इतना है कि वह आम यात्रियों को परेशान करते हैं। उन्हें धक्का देते हुए जत्थे में चलते हैं और इस दौरान अगर आप हादसे का शिकार हो जाएं तो भी आप इसकी शिकायत किसी से नहीं कर सकते हैं। ऊपर से यहां इन घोड़े-खच्चर वालों का आतंक देख लें तो यात्री घबरा जाते हैं। वह आपकी परेशानी का नाजायज फायदा उठाते हैं और आपसे मनमाना पैसा वसूल करते हैं।
यात्री के मुताबिक, घोड़े-खच्चरों को यहां चलाने देने के लिए कमेटी उनसे मोटा पैसा वसूलती है, जिसके बारे में उन्हें घोड़े-खच्चर वालों ने ही बताया। वहीं, दुकान वालों का व्यवहार और मनमानी कीमत वसूलने की लूटमार तो आपकी परेशानी और बढ़ाने के लिए काफी है।
यानी अगर आप सामान्य लोग हैं, आपकी कोई वीआईपी या वीवीआईपी पहचान नहीं है, तो आप केदार-बद्री की यात्रा थोड़ा संभलकर और सोच समझकर करें। यात्रा के दौरान वहां पहुंचे लोगों का यह निजी अनुभव है। जो इस यात्रा के पैदल मार्ग पर पहुंचे हर आदमी से आपको सुनने को मिल जाएगी।
केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) मार्ग पूरी तरह से अव्यवस्था, पैसे की दुकानदारों और अन्य की लूट का अड्डा बना हुआ है। प्रशासन नाम की चीज तो इस यात्रा के दौरान आपको देखने को ही नहीं मिलेगी। यात्रा की शुरुआत गौरीकुंड से होती है। उसके पहले सोनप्रयाग से आपको गौरीकुंड तक जाने के लिए लोकल सवारी का सहारा लेना पड़ेगा। 5 किलोमीटर की दूरी के लिए आपको 50 रुपए किराया देना है। क्योंकि, यहां इन लोकल गाड़ी वालों की मनमानी है। यह 5 किलोमीटर की यात्रा आपके भीतर इतना डर पैदा कर देगी की आप सोच भी नहीं सकते। आप तब उत्तराखंड सरकार को कोसेंगे कि जिस सरकार के द्वारा इस यात्रा में सारी व्यवस्था का दावा किया जा रहा है उसने उस यात्रा के शुरुआती सड़क मार्ग को इतना खराब क्यों रखा हुआ है। इसकी मरम्मत का काम सरकार क्यों नहीं कराती, यह सवाल आपके मन में उठेगा।
हालांकि, यहां से की जा रही रिपोर्टिंग भी संदेह के घेरे में है क्योंकि इस तरह की फैली अव्यवस्था की खबरें तो वहां की मीडिया के जरिए सामने ही नहीं आ रही है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर उत्तराखंड के लोकल शासन-प्रशासन का नजरिया यात्रा कर रहे लोगों को रास नहीं आ रहा है।
गौरीकुंड से जो पैदल मार्ग बाबा केदार के दर तक जाती है। वह कहीं से भी यात्रा मार्ग तो नजर ही नहीं आती। गहरी खाइयों के ऊपर से गुजर रहे इस मार्ग पर आपको रेलिंग कहीं मिलेगी, कहीं टूटी मिलेगी और कहीं तो रेलिंग मिलेगी ही नहीं। पूरे यात्रा मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर बिखरे मिलेंगे। उस पर बजबजाता कीचड़ और घोड़े की लीद की बदबू से आपकी यात्रा का स्वागत होगा। यही सब कुछ आपके साथ चलता रहेगा। तब तक जब तक आप अपनी यात्रा पूरी कर बाबा केदार के दर तक ना पहुंच जाएं। अगर आप थक गए और घोड़े-खच्चर, पालकी से जाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपसे मनमाना पैसा वसूला जाएगा।
यात्रा से वापस आए लोगों ने बताया कि आप अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेकर चलें क्योंकि पूरे यात्रा मार्ग पर आपको एक भी पुलिस वाले कहीं भी नहीं दिखेंगे और साथ ही कहीं भी मेडिकल सुविधा की अगर आपको जरूरत पड़ जाए तो आपको यहां कहीं भी डॉक्टर या मेडिकल स्टोर देखने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही पूरे यात्रा मार्ग में आपको 20 रुपए की पानी की बोतल के बदले 100 से 200 रुपए तक की धन राशि चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ही खाने के लिए प्रति व्यक्ति 400 से 600 रुपए देने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही रास्ते भर आपको अगर नींबू पानी भी पीनी है तो इसके लिए 40 से 100 रुपए तक चुकाने पड़ेगा। मंदिर के प्रांगण में पहुंचने से पहले आपको वहां ठहरने के लिए कैंप की व्यवस्था अगर मिली तो इसके लिए भी 4,000 से 10,000 तक चुकाने पड़ सकते हैं।
नहाने के लिए एक बाल्टी गर्म पानी की कीमत 100 से 200 रुपए होगी और बाबा केदार की प्रसाद की कीमत 500 रुपए तक चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ही बाबा के मंदिर के अंदर दर्शन करने में आपको लाइन में जितनी असुविधा हो रही है इससे बचने के लिए आपको वहां के पुजारियों की कृपा की जरूरत है जिसकी कीमत 2,500 से 5,000 रुपए तक हो सकती है।
यहां यात्रा कर आए लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यात्रा मार्ग में घोड़े और खच्चर वाले आपको धक्का देते हुए निकलेंगे। आप इससे हादसे का शिकार हो सकते हैं। लेकिन, इन घोड़े-खच्चर वालों पर लगाम लगाने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से ना तो कई व्यवस्था है, ना ही यात्रा मार्ग में इसे रोकने के लिए कोई पुलिस वाला तैनात किया गया है।
गंदगी पूरे यात्रा मार्ग में इतनी कि आपकी श्रद्धा और आस्था इस गंदगी पर चलकर ही धूमिल हो जाए। वहीं अगर आपके पास हेली सेवा से जाने के लायक पैसे भी हैं और आप ऐसी यात्रा के बारे में भी सोच रहे हैं तो यहां भी अव्यवस्था भरी पड़ी है। आपके सामने लोगों से मनमाना पैसा वसूल कर आपके सामने आपकी कंफर्म टिकट के बाद आपको वेटिंग में रखकर दूसरे यात्री जिन्होंने ज्यादा पैसे दिए हैं उनको यात्रा कराई जा रही है।
यहां सोन प्रयाग में भी यात्रा शुरू करने से पहले अगर आपको होटल में ठहरना पड़ जाए तो आपको मनमाना पैसा देना होगा। मानो यहां होटल वाले वसूली का धंधा चला रहे हों।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी ही व्यवस्था बद्री विशाल के मंदिर में भी है जहां चांदी की आरती, स्वर्ण आरती, अभिषेक के नाम पर 5,100, 11,000 से लेकर 15,000 तक वसूले जा रहे हैं। यहां भी खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी है कि इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। सामान्य लोगों को दर्शन बाहर से ही कराकर वापस कर दिया जाता है। जबकि वह वीआईपी या वीवीआईपी लोगों से ज्यादा मशक्कत कर बाबा के दर तक पहुंचते हैं। जबकि वीआईपी या वीवीआईपी लोगों को भगवान के गर्भ गृह तक जाने का मौका आसानी से मिल जाता है। यानी आपकी यह यात्रा भगवान भरोसे ही मंगलमय हो सकती है।
Roorkee Car Accident: उत्तराखंद के रुड़की में भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। रुड़की के मंगलौर…
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) के मौके पर चौखुटिया विकासखंड…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के…
उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक…
उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट (Kedarnath Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी…
This website uses cookies.