जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद समेत 10 आरोपियों को खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोर्ट मंगलवार को फैसला करेगा।
साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद समेत 10 आरोपियों को खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। पटियाला हाऊस कोर्ट में दाखिल 1200 पन्नों की इस चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, राईए रसूल, बशीर भत, शेहला रशीद, अपराजिता राजा समेत कई लोगों के नाम हैं। इन पर IPC की धारा 124A, 147, 149 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
देश विरोधी नारे लगाने के करीब तीन साल बाद इस मामले में दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे सात कश्मीरी छात्रों ने लगाए थे। चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि उमर खालिद इस आरोपियों के संपर्क में था और उसे कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में भी बुलाया गया था।
दिल्ली पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसके कॉलम 12 में 36 आरोपियों के नाम हैं। जिसमें छात्रसंघ की नेता शेहला रशीदका भी नाम है। कन्हैया कुमार के खिलाफ नारे लगाने का कोई सबूत नहीं है लेकिन उन पर नारे लगाने वालों का समर्थन करने का आरोप है।
कन्हैया कुमार ने क्या कहा?
कन्हैया कुमार समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कन्हैया कुमार ने खुद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया है। कन्हैया कुमार ने कहा कि इस मामले में सनी देओल की फिल्म की तरह तारीख पर तारीख न दी जाए, बल्कि स्पीडी ट्रायल चलाया जाए और फैसला सुनाया जाए।
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि JNU में 9 फरवरी 2016 को लेफ्ट के छात्रों ने संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरु की याद में एक प्रोग्राम किया था। इसे कल्चरल इवेंट का नाम दिया गया था। शाम 5 बजे उसी प्रोग्राम में कुछ लोगों ने देशविरोधी नारेबाजी की थी। 10 फरवरी को नारेबाजी का वीडियो सामने आया। जिसके बाद पूरे देश में इसको लेकर जमकर हंगामा हआ। दिल्ली पुलिस ने 12 फरवरी को नारेबाजी के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कन्हैया, खालिद और भट्टाचार्य को गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि बाद में सभी को जमानत मिल गई थी।
उत्तराखंड के में केदारनाथ यात्रा से इस साल भी रुद्रप्रयाग जिले के महिला स्वयं सहायता…
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर हैं।…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक…
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham( के कपाट शुक्रवार को विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ…
उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे।…
उत्तराखंड कांग्रेस ने बुधवार को यहां संविधान बचाओ रैली निकाली, जिसमें प्रदेश भर से आए…
This website uses cookies.