आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री 17 अगस्त को फिर देहरादून आ रहे हैं। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव लड़ने की रणनीतियों पर वह चर्चा करेंगे।
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी नेता दिल्ली मॉडल की तरह उत्तराखंड के विकास की बात कर रहे हैं। केजरीवाला बीते दिनों दून आए तो यहां 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की। अब दोबारा उनके दून आने का शेड्यूल दिल्ली से भेज दिया गया। यह शेड्यूल जिला प्रशासन को मिल गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल गिरीश गुणवंत ने बताया कि शेड्यूल के हिसाब से जरूरत इंतजाम जुटाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी की मजबूत को लेकर यहां पार्टी से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ वह बैठक कर सकते हैं। दिल्ली में सीएम केजरीवाल के ज्वाइंट सचिव प्रशांत कुमार की ओर से उनके दून आने का शेड्यूल भेजा गया है।
बता दें इसे पहले अरविंद केजरीवाल 8 अगस्त को देहरादून आने वाले थे लेकिन किन्ही कारणों के चलते उनका दौरार द्द हो गया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार केजरीवाल चुनिंदा लोगों के साथ संवाद भी कर सकते हैं।जबकि पिछली बार 300 यूनिट फ्री बिजली के क्रम में नया चुनावी दांव भी चलेंगे। इसी के साथ पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को विधिवत अपना सीएम फेस भी घोषित कर सकती है।
पिछले माह रुड़की दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया था, कर्नल कोठियाल को लेकर पार्टी विभिन्न तरह के अभियान भी चला रही है। इसी क्रम में अब पार्टी उन्हें विधिवित चेहरा घोषित करते हुए, चुनाव कार्यक्रमों की शरुआत कर सकती है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक के खजुरी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक के पचौरी गांव में नाला और खड़ंजा…
झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस (TMC) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने उत्तर प्रदेश…
US tariff impact: अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के बाद गुजरात के उद्योग, ज्वैलरी और…
Hydrogen Train: भारतीय रेलवे ने ‘ग्रीन मोबिलिटी’ की दिशा में बड़ा और अहम कदम बढ़ाया…
This website uses cookies.