लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए देश के 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में अखिलेश यादव, शीला दीक्षित और दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।
छठे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है:
उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से है। इलाहाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी का मुकाबला कांग्रेस के योगेश शुक्ला से है। सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी और मोदी सरकार में मंत्री मेनका गांधी का मुकाबला कांग्रेस के संजय सिंह से है।
दिल्ली:
बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से तीन बार की सीएम और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के सामने चुनाव मैदान में हैं। पूर्वी दिल्ली से क्रिकेट से राजनीति में एंट्री करने वाले बीजेपी के गौतम गंभीर का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी से है।
दक्षिण दिल्ली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कांग्रेस के विजेंदर सिंह के बीच मुकाबला है। चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल के बीच मुकाबला है। यह दोनों केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टक्कर दे रहे हैं।
मध्य प्रदेश:
छठे चरण में भोपाल की लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर का मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से है। वहीं गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी के केपी यादव टक्कर दे रहे हैं।
हरियाणा:
हरियाणा में सोनिपत, रोहतक और हिसार वीआईपी सीटें हैं। सोनीपत में कांग्रेस ने दो बार के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव मैदान में उतारा है। भूपेंद्र सिंह के सामने इस सीट पर मौजूदा सांसद रमेश कौशिक हैं। जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला भी सोनीपत सीट से चुनाव मैदान में हैं।
रोहतक सीट से भूपेन्द्र हुड्डा के बेटे और मौजूदा सांसद दीपेन्द्र हुडड्डा को बीजेपी के अरविंद शर्मा टक्कर दे रहे हैं। हिसार में तीन परिवार विरासत की लड़ाई लड़ रहे हैं। यहां से जेजेपी ने मौजूदा सांसद दुष्यंत चौटाला को, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को और कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को चुनाव मैदान में उतारा है।
बिहार:
मोतिहारी लोकसभा सीट से 5 बार के सांसद रहे राधामोहन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है, इस बार वे आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री राधामोहन का सामना आरएलएसपी के प्रत्याशी आकाश सिंह से है।
झारखंड:
धनवाद सीट पर बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले कीर्ति आजाद की किस्मत दांव पर है। इस बार बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट की जगह उन्हें धनवाद से टिकट दिया गया है। उनके सामने बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक के खजुरी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक के पचौरी गांव में नाला और खड़ंजा…
झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस (TMC) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने उत्तर प्रदेश…
US tariff impact: अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के बाद गुजरात के उद्योग, ज्वैलरी और…
Hydrogen Train: भारतीय रेलवे ने ‘ग्रीन मोबिलिटी’ की दिशा में बड़ा और अहम कदम बढ़ाया…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवैथा गांव के सलमान खान ने U-19 फुटबॉल नेशनल टूर्नामेंट…
This website uses cookies.