IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी करारी शिकस्त, यशस्वी और बटरल बने मैच के हीरो

राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (60) और जोस बटलर (79) के शानदार एवं तूफानी अर्धशतकों तथा गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 57 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की जबकि दिल्ली को हार की हैट्रिक झेलनी पड़ी।

राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली को नौ विकेट पर 142 रन पर रोककर एकतरफा जीत हासिल की। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए।

दिल्ली इस मैच में कहीं थी ही नहीं। पहले आठ ही ओवर में 98 रन की साझेदारी कर बटलर और जायसवाल ने उन्हें मैच से लगभग बाहर कर दिया था। हालांकि जब उन्होंने बीच में कुछ विकेट निकाले तो वो वापसी करते हुए दिखे। लेकिन बटलर लगभग आखिरी तक जमे रहे और अंत में हेटमायर ने उनका बेहतरीन साथ दिया। बाद में पहले बोल्ट और फिर राजस्थान के स्पिनरों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को रोके रखा और सुनिश्चित किया कि लक्ष्य कभी भी उनके पहुंच में ना हो। दिल्ली को अगर अपना खाता खोलना है तो टीम में उन्हें आमूलचूल बदलाव करना होगा।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहली दो गेंदों पर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय को आउट कर दिल्ली को बैकफुट पर ऐसा धकेला कि वह अंत तक इन झटकों से उबर नहीं पायी। कप्तान डेविड वार्नर ने 55 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रन बनाये लेकिन उनकी पारी से एक बार भी नहीं लगा कि वह जीत के लिए खेल रहे हैं।

चहल और अश्विन ने दिल्ली के मध्यक्रम को झकझोरा। बोल्ट ने ललित यादव को 38 रन पर आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। इनके अलावा राइली रुसो 14 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस फैसले का फायदा उठाते हुए तूफानी शुरूआत की। जायसवाल ने खलील अहमद के पहले ओवर में पांच चौके जड़ते हुए 20 रन ठोक डाले। जायसवाल ने 31 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन ठोके। बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया। जायसवाल और बटलर ने पहले छह ओवर में 14 चौके उड़ाते हुए 68 रन ठोक डाले। कप्तान संजू सैमसन शून्य और रियान पराग सात रन बनाकर आउट हुए जबकि हेटमायर ने 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन में एक चौका और चार छक्के उड़ाए।

राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने एक बड़े स्कोर के लिए स्टेज सेट कर दिया था लेकिन बीच के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की, जिसमें रोवमन पॉवेल और कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही। एक बार के लिए ऐसा लगा कि 200 अब दूर की कड़ी है लेकिन हिट-मायर ने कहा कि मैं हूं ना और टीम को 200 के काफी करीब पहुंचा दिया।

newsnukkad18

Recent Posts

उत्तराखंड: चमोली में दर्दनाक हादसा, बारातियों को लेकर लौट रही कार खाई में गिरी, 3 की मौत, 2 घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर बुधवार…

1 month ago

गाजीपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन मिशन की हुई बैठक, 10 दिसंबर को बड़े आयोजन की रूपरेखा तैयार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गोराबाजार क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी…

1 month ago

गाजीपुर: मनिया-गहमर गांव में निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, SDM से शिकायत, जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायतों द्वारा कराए जा…

1 month ago

बिहार: नीतीश कुमार का सीएम पद से इस्तीफा, 10वीं बार कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली स्पष्ट जीत के बाद सरकार गठन की…

1 month ago

गाजीपुर: भदौरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ली शपथ, विधायक ओमप्रकाश सिंह रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र स्थित एक निजी मैरिज हाल में…

1 month ago

गाजीपुर: गोड़सरा गांव में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन, जिला पंचायत सदस्य पर पर वादा खिलाफी का आरोप

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सेवराई तहसील के गोड़सरा गांव में जलजमाव की समस्या…

2 months ago

This website uses cookies.