उत्तराखंड क्रिकेट टीम का विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी, इस बड़ी टीम को हराकर टॉप पर पहुंची

विजय हजार ट्रॉफी में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का शानदार परफॉर्मेंस जारी है।

विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए पहाड़ी टीम ने लगातार पांचवां मैच भी जीत लिया है। टूर्नामेंट में सोमवार को सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में उत्तराखंड ने उसे 145 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उत्तराखंड प्लेट ग्रुप में टॉप पर आ गई है। चेन्नई में सिक्किम के कप्तान रॉबिन बिष्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर कमल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 119 की पारी खेली। दूसरे ओपनर जय बिस्टा ने 54 रनों की पारी खेली। वहीं आखिर में आखिर में मयंक मिश्रा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 32 रनों बना डाले। 50 ओवर में उत्तराखंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए।

307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम को चौथे ओवर में उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसके ओपनर बिबेक खाता खोले बिना ही आउट हो गये। हालांकि उसके बाद आशीष थापा और नीलेश लमिछने ने दूसरे विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी की, लेकिन मयंक मिश्रा ने आशीष थापा को 38 रन पर आउट कर खतरनाक हो रही इस साझेदारी को तोड़ दिया। कप्तान रॉबिन बिष्ट सिर्फ तीन रन बनाकर नेगी की गेंद पर आउट हो गए। सिक्किम की टीम के लिए तीसरे विकेट के लिए नीलेश और वरुण सूद ने 43 रन की साझेदारी की, लेकिन रन गति इतनी धीमी थी कि कभी लगा नहीं कि सिक्किम मैच जीतने की कोशिश कर रहा है। आखिर 50 ओवर में सिक्किम ने 6 विकेट खोकर सिर्फ 161 रन ही बना पाई। उत्तराखंड ने 145 रनों के भारी-भरकम अंतर से लगातार पांचवां मैच जीत लिया।

उत्तराखंड और असम ने अपने ग्रप में अब तक खेले गए सभी पांच मैच जीते हैं। दोनों टीमों के 20-20 प्वाइंट हैं। रन रेट के आधार पर उत्तराखंड असम से आगे है। असम का नेट रन रेट +1.110 है। वहीं उत्तराखंड का नेट रन रेट +1.909 है। उत्तराखंड के ग्रुप में मेघालय और नगालैंड 4-4 मैच जीतकर 16-16 अंकों के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। मेघालय का नेट रन रेट नगालैंड से ज्यादा है।

newsnukkad18

Recent Posts

बिहार वोटर वेरिफिकेशन में चुनौतियां: झुग्गी बस्ती के गरीबों का मत अधिकार खतरे में?

बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर गंभीर…

4 days ago

यूपी: 5000 प्राथमिक विद्यालयों के विलय का विरोध तेज, शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर दिया धरना

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 5000 प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज (विलय) करने की घोषणा के…

4 days ago

गाजीपुर: दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, सीमांचल एक्सप्रेस से 8 शराब तस्कर गिरफ्तार, ₹1.18 लाख की शराब जब्त

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी…

6 days ago

गाजीपुर: नारायना अस्पताल की शानदार पहल, टीबी के 10 मरीजों को ली गोद, बांटी ‘पोषण की पोटली’

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सेवराई के दिलदारनगर स्थित नारायना अस्पताल के द्वारा एक सराहनीय…

1 week ago

यूपी: गाजीपुर के नसीरपुर गांव में विकास कार्य में लाखों का भ्रष्टाचार, बिना काम कराए डकार गए पैसे!

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट ने कोल्लेरू झील के अतिक्रमण पर नोटिस जारी किया

सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश राज्य और अन्य संबंधित अधिकारियों को कोल्लेरू झील के कथित…

2 months ago

This website uses cookies.