Dehradun

उत्तराखंड कांग्रेस ने निकाली ‘संविधान बचाओ’ रैली, बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

उत्तराखंड कांग्रेस ने बुधवार को यहां संविधान बचाओ रैली निकाली, जिसमें प्रदेश भर से आए सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदेश पार्टी अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में यहां रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में हुई इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह समेत विभिन्न वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और एकजुटता प्रदर्शित की।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पूरे मनोबल के साथ केंद्र सरकार के साथ खड़ी है।

हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम हमला सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया तंत्र की चूक है और केंद्र सरकार आतंकवाद से निपटने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में आतंकवाद का डट कर मुकाबला किया तथा आतंकवादी हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान भी कांग्रेस ने ही झेला है।

पायलट ने कहा कि दो प्रधानमंत्री खोने के बावजूद उनकी पार्टी कभी आतंकवाद के आगे नहीं झुकी और आगे भी नहीं झुकेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है जिससे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत का संदेश पूरे विश्व को जाए।

पायलट ने भाजपा पर देश में नफरत का वातावरण फैलाने का आरोप भी लगाया और कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे सवालों का जवाब देने से बचने के लिए उन्होंने ‘नफरत फैलाओ और सवालों से छुटकारा पाओ का आसान तरीका खोज लिया है।

उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए राज्य के सभी नेताओं से एकजुट होकर काम करने को कहा।पायलट ने कहा कि उनकी जब भी आवश्यकता होगी, वह उत्तराखंड के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि आज भाजपा देश के संविधान के सभी स्तंभों पर प्रहार कर रही है ।

उन्होंने कहा कि मीडिया, कार्यपालिका, विधायिका और यहां तक कि न्यायपालिका पर भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा सीधे प्रहार कर रहे हैं इसलिए कांग्रेस को संविधान की रक्षा करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने भी केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों पर जम कर हमला होला और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रदेश की “भ्रष्ट” भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वयं को प्रदेश कांग्रेस का सबसे उम्रदराज सिपाही बताया और कहा कि वह हमेशा जनता की लड़ाई के लिए पार्टी के साथ त्त्पर खड़े हैं ।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आज राज्य की जनता के दुख दर्द को दूर नहीं कर पा रही है और इसलिए अब कांग्रेस सदस्यों का जनता के सामने उसके कारनामे उजागर करने होंगे।

इस अवसर पर पायलट ने माहरा समेत अन्य नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भेजी गई संविधान की प्रतियां भेंट की।

newsnukkad

Recent Posts

उत्तराखंड: चमोली में दर्दनाक हादसा, बारातियों को लेकर लौट रही कार खाई में गिरी, 3 की मौत, 2 घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर बुधवार…

1 month ago

गाजीपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन मिशन की हुई बैठक, 10 दिसंबर को बड़े आयोजन की रूपरेखा तैयार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गोराबाजार क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी…

1 month ago

गाजीपुर: मनिया-गहमर गांव में निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, SDM से शिकायत, जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायतों द्वारा कराए जा…

1 month ago

बिहार: नीतीश कुमार का सीएम पद से इस्तीफा, 10वीं बार कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिली स्पष्ट जीत के बाद सरकार गठन की…

1 month ago

गाजीपुर: भदौरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ली शपथ, विधायक ओमप्रकाश सिंह रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र स्थित एक निजी मैरिज हाल में…

1 month ago

गाजीपुर: गोड़सरा गांव में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन, जिला पंचायत सदस्य पर पर वादा खिलाफी का आरोप

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सेवराई तहसील के गोड़सरा गांव में जलजमाव की समस्या…

2 months ago

This website uses cookies.