Nainital

नैनीताल रेप केस: सीएम धामी के निर्देश, ‘कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 

सीएम धामी ने अधिकारियों को नैनीताल (Nainital Rape case) में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन नैनीताल को निर्देश दिए कि पीड़िता की देखभाल एवं उनके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।

इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारियां देने और अफवाह फैलाने वालों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरती जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा सीएम ने किरायेदारों के सत्यापन, रेहड़ी-पटरी वालों, अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने वालों और जिन लोगों के अवैध तरीके से प्रमाण पत्र बने हैं, उन पर की गई कार्रवाई की समस्त रिपोर्ट जिलाधिकारियों को तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि नैनीताल केस में (Nainital rape case) सीएम धामी द्वारा सख्त निर्देश मिलने के बाद अधिकारी कड़ी कार्रवाई करेंगे।

नैनीताल (Nainital rape case) में नाबालिग से रेप का मामला सामने आने के बाद लोग गुस्से में हैं। लोगों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, एपी अंशुमन, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, वर्चुअल माध्यम से कुमांऊ के आयुक्त दीपक रावत, कुमांऊ आईजी रिद्धिम अग्रवाल, नैनीताल जिलाधिकारी वंदना, ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा और एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा मौजूद थे।

नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर उत्तराखंड के DGP दीपम सेठ ने कहा, “30 अप्रैल को नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई थी। मामले में तुरंत FIR दर्ज की गई। नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि जांच समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए और आरोपी को कड़ी सजा मिले। नाबालिग बच्ची के साथ हुई इस घटना की प्रतिक्रिया में झड़प की घटना हुई थी। पुलिस ने इस मामले में भी मामला दर्ज किया है। नैनीताल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं नैनीताल आने वाले पर्यटकों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।”

newsnukkad

Recent Posts

खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham( के कपाट शुक्रवार को विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ…

3 hours ago

केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को खुलेंगे, फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर

उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे।…

1 day ago

उत्तराखंड कांग्रेस ने निकाली ‘संविधान बचाओ’ रैली, बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

उत्तराखंड कांग्रेस ने बुधवार को यहां संविधान बचाओ रैली निकाली, जिसमें प्रदेश भर से आए…

1 day ago

उत्तराखंड: नैनीताल में नाबालिग से यौन उत्पीड़न के बाद उग्र हुए लोग, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन

उत्तराखंड के नैनीताल में एक नाबालिग लड़की के कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद…

1 day ago

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले- वक्फ कानून मुस्लिमों के मजहब पर है सीधा प्रहार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत…

2 days ago

जात‍िगत जनगणना पर राहुल गांधी बोले, दबाव रहा सफल, अब आरक्षण की सीमा बढ़ाने के ल‍िए सरकार पर बनाएंगे दबाव

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली में 24 अकबर…

2 days ago

This website uses cookies.