फोटो: न्यूज़ नुक्कड़
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सेवराई के दिलदारनगर स्थित नारायना अस्पताल के द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। अस्पताल प्रबंधक राहुल उपाध्याय ने क्षेत्र के करीब 10 टीबी के मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण की पोटली वितरित किया।
इस मौके पर एडिशनल सीएमओ डॉ. रवि रंजन की उपस्थिति में सभी मरीजों को पोषण की पोटली बांटी गई। मरीजों को पोषण की पोटली बांटते हुए एडिशनल सीएमओ डॉक्टर रवि रंजन ने कहा कि टीवी लाइलाज बीमारी नहीं है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहाकि टीवी की कुछ खास लक्षण होते हैं जो ध्यान में आते ही नजदीकी सीएससी पीएससी पर उसकी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से इस रोग के रोकथाम एवं संपूर्ण इलाज के लिए विशेष सुविधा दिया जाता है।
इस मौके पर क्षय रोग विभाग गाजीपुर के जिला समन्वयक डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि टीवी के मरीज अगर संपूर्ण कोर्स की दवा कर लें तो निश्चित तौर पर यह बीमारी से निजात मिल सकती है। इस मौके पर मौजूद सभी टीवी के मरीजों को चिकित्सीय टीम के द्वारा उचित परामर्श एवं बचाव के उपाय भी बताए गए।
कार्यक्रम में डॉक्टर राजन त्रिवेदी, डॉक्टर अरविंद उपाध्याय, डॉ नीरज नंद जी, राज नारायण यादव, चंदा गुप्ता, गीता मौर्या, सुशील मौर्य, विक्की, राकीब खान, अजीत, विवेक, मालती देवी आदि सहित गणमान्य लोग और हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे।
टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) एक संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन यह शरीर के अन्य अंगों जैसे किडनी, मस्तिष्क, हड्डियों और लिम्फ नोड्स को भी प्रभावित कर सकता है।
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। टीबी का जल्द निदान और उपचार बहुत महत्वपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक के खजुरी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक के पचौरी गांव में नाला और खड़ंजा…
झारखंड प्रदेश तृणमूल कांग्रेस (TMC) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने उत्तर प्रदेश…
US tariff impact: अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के बाद गुजरात के उद्योग, ज्वैलरी और…
Hydrogen Train: भारतीय रेलवे ने ‘ग्रीन मोबिलिटी’ की दिशा में बड़ा और अहम कदम बढ़ाया…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवैथा गांव के सलमान खान ने U-19 फुटबॉल नेशनल टूर्नामेंट…
This website uses cookies.