Newsअंतरराष्ट्रीय

Apple ने लॉन्च किये तीन नए iPhone, जाने इसकी खासियत और कीमत

मोबाइल की दुनिया के सबसे पॉपुलर ब्रांड ऐप्पल ने तीन नये मोबाइल लॉन्च कि हैं। मंगलवार को अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनी Apple ने iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max को लॉन्च किया।

iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64900 रुपये है। मोबाइल की ये कीमत 64GB वेरिएंट के लिए है। जबकि iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की कीमत 99,900 और 1,09,900 रुपये है। इन दोनों ही फोन में इंटरनल स्टोरेज 128GB की है। इंडिया में इन तीनों फोन की प्री बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 20 सितंबस से ग्राहकों को फोन मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा नए वर्जन iPad की कीमत भारत में 29,900 रुपये होगी।

नए iPhone की खासियत

ऐप्पल ने नए iPhone की बैटरी लाइफ को भी बेहतर किया है। बताया जा रहा है कि iPhone 11 Pro में iPhone XS के मुकाबले बैटरी 4 घंटे ज्यादा चलेगी। वहीं, iPhone 11 Pro Max में iPhone XS Max के मुकाबले 5 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ होगी। iPhone 11 Pro की स्क्रीन 5.8 इंच की होगी। जबकि iPhone Pro Max में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर/व्हाइट और गोल्ड कलर में मिलेंगे।

कंपनी ने इवेंट में Apple TV का भी ऐलान किया है। इसमें ऑरिजनल वीडियो सब्सक्रिप्शन सर्विस मिलेगी। कंपनी इसकी शुरुआत 1 नवंबर से 100 देशों में करेगी। Apple TV ऐप पर इसे आप देख सकेंगे। Apple TV Plus का सब्सक्रिप्शन 5 डॉलर महीने होगा। इसके साथ ही आईपैड, आईपॉड टच और ऐपल टीवी में भी इसे देखा जा सकता है। कंपनी ने इवेंट में Apple Watch Series 5 भी लॉन्च किया है। भारत में इसकी कीमत 40,900 रुपये से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *