Nainitalउत्तराखंड

हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! चरस के साथ नशे का ‘सौदागर’ गिरफ्तार, ऐसे होती थी तस्करी!

उत्तराखंड में कोरोना काल में भी अवैध नशे का करोबार चरम पर है। बड़े स्तर पर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है।

इन तस्करों पर भी पुलिस समय समय पर अभियान चलाते रहती है। हाल ही में हलद्वानी पुलिस को भोटिया पड़ाव इलाके में सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम जीशान उर्फ सानू है, जो लोहाघाट से चरस लेकर आया था। इस चरस को वह हल्द्वानी में किसी को देने वाला था।

इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस दौरान आरोपी का एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी ने बताया कि स्मैक तस्करी की सूचना पर नवाबी रोड स्थित खंडेलवाल कॉम्पलेक्स के पास कारों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही थी। तभी एक व्यक्ति के बैग से एक किलो चरस बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *