उत्तराखंड में आफत की बारिश के बीच दो जगहों पर हादसे, डूबने से 3 लोगों की मौत, एक को बचाया गया
उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। इस बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं।
प्रदेश में भारी बारिश और नदियों के उफान पर होने की वजह से कई हादसे हो रहे हैं। पित्थौरगढ़ के मुनस्यारी में स्कूल से घर लौट रहीं दो नाबालिग छात्राएं पानी के तेज बहाव में बह गईं। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने एक छात्रा को तो बचा लिया, लेकिन दूसरी छात्रा की मौत हो गई। जिस छात्रा को एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
राज्य में बारिश के बीच हल्द्वानी के गौला में हादसा हुआ है। यहां नहाने के दौरान बरेली के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। अमृतपुर के 7 लोग गौला नदी में नहाने गए थे। खबरों के मुताबिक, इनमें बरेली के दो युवक भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों ने काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान गुलाबघाटी मोड़ के पास दोनों के युवकों के शवों को बरामद किया गया।