RSS सरसंघचालक मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद ने कहा कि भारत ना कभी हिंदू राष्ट्र था, ना है और ना ही कभी बनेगा।

ओवैसी ने कहा कि भागवत ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताकर देश का इतिहास मिटा नहीं सकते। वो ये नहीं कह सकते कि हमारी संस्कृति, आस्था, पंथ और व्यक्तिगत पहचान समेत सब कुछ हिंदू संस्कृति में शामिल है। ओवैसी ने ट्वीट किया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि RSS प्रमुख हमें विदेशी मुसलमानों से जोड़ने की कितनी कोशिश करते हैं। इससे हमारी भारतीयता कम नहीं होती। उन्होंने आगे लिखा कि हिंदू राष्ट्र = हिंदू सर्वोच्चता. यह हमारे लिए अस्वीकार्य है।

मोहन भागवत ने क्या कहा था?

मोहन भागवत ने कहा था कि भारत हिंदुओं का देश है और हम हिंदू राष्ट्र हैं। भागवत ने कहा था कि हिंदू किसी पूजा का नाम नहीं है। किसी भाषा का नाम नहीं है। ना ही किसी प्रांत या प्रदेश का नाम है। हिंदू एक संस्कृति का नाम है, जो भारत में रहने वाली सबकी सांस्कृतिक विरासत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *