BageshwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: बर्फबारी का जहां आनंद ले रहे हैं सैलानी, वहीं ये दर्जनों गांव हुए बेहाल, मांग रहे मदद!

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का जहां सैलानी आनंद ले रहे हैं। वहीं, इसका जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है।

बागेश्वर जिले में हुई बारिश और बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आलम ये है कि जिले में बिजली, यातायात और संचार सेवाएं ठप पड़ी हैं। बर्फबारी की वजह से जगह-जगह बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। पीने के पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

शरण, सापुली, गुट्ठन, बघर, ढोक्टीगांव, सुल्मती फुलवारी, कर्मी, तोली और पुड़कुनी समेत कई गांवों में कई दिनों से बिजली गुल है। यूपीसीएल के कर्मचारी कई दिनों से लाइन सुधारने में जुटे हुए हैं। ऊर्जा निगम के मुताबिक, कर्मी, ढोक्टीगांव, सुल्मती फुलवारी, शरण, सापुली, गुट्ठन और बघर गांव में आपूर्ति सुचारू कर दी है। उन्होंने बताया कि तोली, पुड़कुनी समेत कई गांव में अभी बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। यूपीसीएल कहना है कि कपकोट के ग्राम विनायक धार से धुर लाइन बर्फ में डूबी हुई है। ऐसे में उन्हें बिजली सप्लाई को दुरुस्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *