IndiaIndia NewsNews

असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाली लड़की के साथ क्या हुआ?

बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुदीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है और अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसे उसे परप्पाना अग्रहारा की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। अमूल्या को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ये आशंका जाहिर की है कि जो दिख रहा है उसके पीछे कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं। ये वीडियो 21 जनवरी का है।

अमूल्या लियोना के पिता जेडीएस नेता हैं। उन्होंने बेटी के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। उनके मुताबिक उन्होंने कई बार उससे मुसलमानों से दूर रहने की नसीहत दी थी। पिता ने कहा कि मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए कहा है लेकिन उसने नहीं सुना।

क्या है मामला?

CAA, NRC और NPR के विरोध में बेंगलुरु में एक रैली थी। जिसमें AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे। रैली के दौरान लड़की ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि इसके तुरंत बाद ओवैली ने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि वो इससे सहमत नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ‘हम भारत के लिए हैं’। 

अमूल्या के ऐसा करते ही ओवैसी ने तुरंत उससे माइक छीन लिया। इसके बाद लोगों ने वहां मौजूद लोगों ने उससे माइक छीन लिया। लोगों ने उसे स्टेज से उतार दिया। महिला को मंच से नीचे उतारे जाने के बाद ओवैसी ने कहा कि न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का उक्त महिला से कोई संबंध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *