उत्तराखंड: कोरोना वॉरियर्स को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का सलाम, आपसे भी जागरुक और सतर्क रहने की अपील
कोरोना के खिलाफ आज पूरा देश एकजुट है। हर कोई अपने स्तर पर इस लड़ाई में अपना सहयोग दे रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा सहयोग उन योद्धाओं का है जो इस लड़ाई में पहली पंक्ति में खड़े हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे और आपके लिए लड़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने ऐसे लोगों को सलाम किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसे लोगों को शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने बकायादा बीजेपी के पेज पर कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई करते हुए चंद लाइने में लिखी हैं। अमित शाह ने उसे ट्वीट भी किया है। गृहमंत्री के इसी ट्वीट को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रीट्वीट किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट है। इस लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। मैं उनके योगदान, साहस और सेवा के लिए उनका दिल से अभिनंदन करता हूं। आप भी साथ आएं।’
आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी जनता से कई बार इस लड़ाई में एकजुट होने की अपील कर चुके हैं। इस लड़ाई में सभी को साथ आना होगा। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखनी होगी। घर में रहें, बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें। वक्त-वक्त पस साबुन से हाथ धोते रहें। आंख, कान, नाक पर हाथ लगाने से बचें।