उत्तराखंड में कब शुरू होगी चारधाम यात्रा? इसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह का आया बयान, जानें क्या कहा
उत्तराखंड में चारधाम शुरू किया जाएगा या नहीं। इस संबंध में राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान दिया है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम चारधाम यात्रा को शुरू करने पर कोई भी फैसला वहां के अपने पुरोहित समाज और व्यापारी समाज से बातचीत करने के बाद ही लेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा सुरक्षित रहे यही हमारा लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि यात्रा को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, इसपर हमारे अधिकारी काम कर रहे हैं, इसपर सरकार जल्द फैसला लेगी।
बता दें कि इससे पहले 3 जून को इस संबंध में बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल इश्वरी के विचार सामने आया था। पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबुदिरी और अन्य पुजारियों ने मुख्यमंत्री और चमोली के जिला अधिकारी को पत्र लिखा था। पत्र में कहा था, कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 30 जून तक बद्रीनाथ की यात्रा स्थगित रखा जाए।
बता दें कि राज्य में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज दोपहर दो बजे तक 46 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,199 हो गई है। इनमें कोरोना के 874 मामले सक्रिय हैं। अब तक कोरोना से प्रदेश में 11 लोगों की जान जा चुकी है।