उत्तराखंड: ऑनलाइन क्लास और स्कूलों में यूनिफॉर्म-पुस्तकों की बिक्री को लेकर सरकार बड़ा ऐलान, छात्रों को राहत
उत्तराखंड में कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद है। कोरोना पर नियंत्रण के साथ ही सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है।
इसके साथ ही उन नियमों को भी कड़ाई से स्कूलों में लागू करने की बात कर रही है, जिससे सभी को सामान्य शिक्षा मिल सके। राज्य के विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के बच्चों के लिए एक समान पाठ्यक्रम (एनसीईआरटी) लागू किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। मंत्री जी ने कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी जिले से स्कूल में यूनिफॉर्म और पाठ्य-पुस्तकों की बिक्री की शिकायत मिली तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रेस से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी और सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से लागू है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई और फीस के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि जहां नेटवर्क की वजह से वर्चुअल क्लास नहीं चल रही हैं, उन छात्रों से फीस नहीं ली जाएगी। जाहिर है अगर ऐसा हुआ तो उन अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी जो कोरोना महामारी में बेहद परेशान हैं।