दुखद खबर: चमोली में गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में चमोली से दुखद खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के थराली क्षेत्र में नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में चालक घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा बीते दिन देर रात हुआ। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायल और शवों को बाहर निकाला गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जो कार हादसे का शिकार हुई थी वो वैगनआर थी जिसका नंबर डीएल 2 सीए/0168 नम्बर था। बताया जा रहा है कि परखाल-डुंगरी मोटर मार्ग पर रैगांव से कुछ आगे अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे जिसमे से तीन की मौत हो गई है वहीं एक घायल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों की पहचान धुलेट गांव निवासी 32 वर्षीय धनी लाल, सिलकोटी निवासी 45 वर्षीय भगत लाल और सिलकोटी निवासी 42 वर्षीय हरि लाल के रुप में हुई है।