कोरोना इफेक्ट! सूना पड़ा रहा चंपावत का बाजार, व्यापारियों के चेहरे पर दिखी मायूसी
उत्तराखंड में कोरोना के केस 41 हजार के करीब पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 868 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से आए हैं। वहीं चंपावत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। चंपावत में कोरोना को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है। रविवार को चंपावत बाजार सूना पड़ा था। जिसके कारण दुकानदार मायूस दिखे। कोरोना की डर से लोग बाजार नहीं गए।
उधर व्यापारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते ग्रामीण इलाकों से लोग बेहद कम संख्या में खरीददारी के लिए आ रहे हैं। इससे बाजार में गहरा असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बीते छह माह से बाजार बेहद मंदा हो गया है। इससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें, राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 878 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40963 हो गयी है। वहीं मरने वालों की संख्या भी 491 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है।