Dehradunउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी! राज्य में 47 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, 24 घंटे में 764 लोग हुए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हजार के पार पहुंच गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 764 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना की कुल संख्या 47045 हो चुकी है। वहीं राज्य में 35462 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 10799 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 574 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 08 लोगों की मौत हो गई।

आज राज्य में अल्मोड़ा में 9 , बागेश्वर 8, चमोली में 25, चम्पावत में 25, देहरादून 241, हरिद्वार 139 और नैनीताल में 50, मामले आए हैं। पौड़ी में 90, पिथौरागढ़ 11, रुद्रप्रयाग 16, टिहरी में 25, यूएस नगर में 89 और उत्तरकाशी में 36 नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *