IndiaIndia NewsNews

Gandhi Jayanti: पूरा देश कर रहा बापू को याद, पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

गांधी जयंति के मौके पर पूरा देश बाप को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राजघाट जाकर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

बापू को नमन करते हुए उन्होंने उनके उपदेशों को याद किया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देन के बाद वो विजय घाट गए। जहां उन्‍होंने शास्‍त्रीजी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बापू के जिंदगी और उनके विचारों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1311843987532050437


पीएम ने दिल्ली में बापू को याद किया, तो वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राउनकीष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

https://twitter.com/tsrawatbjp/status/13118879348328734


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *