उत्तराखंड शासन ने बागेश्वर नगरपालिका और कपकोट नगर पंचायत को लेकर अहम आदेश जारी किया है।
शासन ने बागेश्वर नगरपालिका में दो और कपकोट नगर पंचायत में एक सभासद मनोनीत किया है। शासन की ओर से एक सूची जारी किया गया है। सूची के मुताबिक, बागेश्वर के नारायणदेव वार्ड निवासी मोहन उप्रेती, चंडिका वार्ड के नुमाइशखेत निवासी मुन्ना पांडे और कपकोट के बमसेरा ऐठाण निवासी दयाल सिंह ऐठानी को सभासद मनोनीत किया है।
तीनों सभासद लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। उप्रेती, पांडे और ऐठानी के सभासद मनोनीत होने पर खुशी की लहर है। बीजेपी के जिला प्रवक्ता प्रकाश लाल साह समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने खुशी जताकर उन्हें बधाई दी है।
