नैनीताल: पेंशनर्स के लिए खबर अच्छी है!
नैनीताल जिले में रह रहे पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें जीवित प्रमाण पत्र के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
किसी भी विभाग से रिटायर पेंशनधारक पोस्ट ऑफिस के जरिए बायोमेट्रिक डिजिटल सेवा के जरिये जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करा सकता है। पेंशन धारक अपने नजदीकी डाक घर पर जाकर इस सुविधा का फायदा ले सकता है। आपको बता दें कि पेंशनरों को हर साल नवंबर-दिसंबर में अपना जीवित प्रमाण पत्र उस विभाग में जमा करना होता है। जहां से वह रिटायर हुआ है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्हें पटवारी से लेकर तहसीलदार तक के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसे लेकर वह परेशान रहते हैं।
पेंशनर्स को आधार नंबर, पेंशन लेने वाले बैंक का नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर वगैरह रजिस्टर कराना होगा। इसे रजिस्टर करने के बाद डाक विभाग संबंधित विभाग को जीवित प्रमाणपत्र ऑनलाइन भेज देगा। इसके लिए पेंशनर को सिर्फ 70 रुपये देना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से ग्रामीण समेत सभी डाक घरों में इसके लिए अलग से डिवाइस दी गई है। इस डिवाइस के जरिये डाक कर्मी पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर सकेंगे।