उत्तरकाशी में पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 8 लोग, अब तक 13 मरीजों की हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88 हजार के पार पहुंच गई है।
वही उत्तरकाशी जिले की बात करें तो उत्तरकाशी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। जिले में अब तक 3400 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 272 है। जिले में अब तक 3000 से ज्यादा लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं।
वहीं इस वायरस से उत्तरकाशी में अब तक 13 की मौत हो गई है। पूरे प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 579 है, जो एक अच्छा संकेत है।