हरिद्वार: ट्रेन हादसे में बुझ गए चार घरों के चिराग, बहुत ही दर्द भरी है चारों दोस्तों की मौत की दास्तांं
हरिद्वार में दर्दनाक हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। जमालपुर फाटक के रेलवे ट्रैक पर ट्रायल के दौरान ट्रेन से कटने वाले चारों युवक अपने घर के इकलौते चिराग थे।
हादसे के बाद से ही परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है। संयोग कि चारों युवकों की एक-एक बड़ी बहन है। हादसे में मारे गए विशाल, मयूर, प्रवीण और हैप्पी के बीच गहरी दोस्ती थी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद चारों का अंतिम संस्कार कर दिया गय है। हादसे से इलाके के लोग भ बहुत दुखी हैं। सीतापुर वार्ड में जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो वार्ड में कोहराम मच गया। पूरी रात यहां के लोग सो नहीं पाए। अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले। जिसने सुना वहीं प्रभावित परिवारों के घर पहुंच गया।
बताया जा राह है कि घटना के बाद ज्वालापुर पुलिस दो युवकों के चेहरे की फोटो खिंची थी। इसी आधार पर दो की पहचान हो पाई थी। जबकि दो के चेहरे बुरी तरह से कुचल गए थे और उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। लोगों ने फोटो के आधार पर बताया कि एक युवक विशाल चौहान और दूसरा हैप्पी उर्फ गोलू है। प्रवीण और हैप्पी की दो दिन पहले ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगी थी। परिवार में इसको लेकर भी खुशी का माहौल था। जबकि विशाल चौहान गुरुकुल से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था।