अमेरिका की ईरान को चेतावनी, कहा तेहरान ने कर दी है बहुत बड़ी गलती
अमेरिका और ईरान के बीच चला आ रहा तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब ईरान ने अमेरिका के जासूसी ड्रोन को मार गिराया। इससे नाराज अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है।
ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका का ड्रोन गिरा कर ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इधर ईरान के आर्मी चीफ ने भी ऐलान कर दिया है कि उनकी सेना जंग के लिए तैयार है। आपको बता दें कि सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हॉर्मूज जलडमरूमध्य के करीब ईरान ने अमेरिका के ड्रोन को मार गिराया है।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की इस चेतावनी को सख्त लहजा माना जा रहा है। जानकार मान रहे हैं कि अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकता है। आपको बता दें कि अमेरिका ने पहले ही ईरान पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंधन लगा रखे हैं।
क्यों भड़क गया है अमेरिका?
ईरान ने अमेरिका के जिस MQ-4C ट्राइटन ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। उसे अमेरिका अपना सबसे ज्यादा मॉर्डन और शक्तिशाली ड्रोन मानता है। ऐसे में ये अमेरिका के लिए शर्मिंदगी की बात हो गई है। आपको बता दें कि अमेरिका 2032 तक अपने बेड़े में ऐसे 68 ड्रोन शामिल करना चाहता है। MQ-4C ड्रोन 30 घंटे से ज्यादा समय तक 56,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम है। ये ड्रोन कई खूबियों से लैस है।