पहाड़ों में बर्फबारी का आनंद ले रही हैं अभिनेत्री रवीना टंडन, शेयर कीं तस्वीरें, देखें
अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों पहाड़ों में बर्फबारी का लुत्फ उठा रही हैं। उन्होंने हिमालय की गोद में डेरा डाल रखा है।
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार संग ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “पहाड़ों में डेरा। हिमालय की गोद में।”
रवीना टंडन ने इस साल भी रवीना टंडन घर से दूर दिवाली मनाया। एक दिन पहले अभिनेत्री ने हिमाचल से दिवाली उत्सव की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो अपने बच्चों के बीच मस्ती करते हुए दिखी थीं। करियर की बात करें तो रवीना जल्द फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।