दोबारा सरकार बनते ही मोदी सरकार का किसानों और छोटे व्यापारियो को बड़ा तोहफा
मोदी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब हर किसान को सालाना 6000 रुपये मिलेंगे।
इसके साथ ही पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के लिए पेंशन योजना का भी ऐलान किया गया है। पहले किसान योजना सिर्फ लघु और सीमांत किसानों के लिए ही थी। बीजेपी ने चुनाव से पहले अपने मेनिफेस्टो में सरकार बनने पर इस योजना में सभी किसानों को शामिल करने वादा किया था। अपने ही वादे को पूरा करने के मकसद से मोदी सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में ही इस पर मुहर लगा दी है।
People first, people always.
Glad that path-breaking decisions were taken in the Cabinet, the first in this tenure. Hardworking farmers and industrious traders will benefit greatly due to these decisions.
The decisions will enhance dignity and empowerment of several Indians. pic.twitter.com/U9JTXeyoVm
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2019
इस योजना का फायदा देशभर के 14.5 करोड़ किसानों को मिलेगा। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसान की आमदनी अगले 5 साल में दोगुनी करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही फसल की लागत का कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले, यह पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया है। कृषि मंत्री ने बताया कि पहले किसान सम्मान निधि पर 75 हजार करोड़ खर्च होते, लेकिन अब 12 हजार करोड़ रुपये का खर्च और बढ़ेगा। यानी अब 87 हजार करोड़ रुपये सालाना खर्च होगा।
Union Cabinet has approved a new Central Sector Scheme, Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana. It's a voluntary & contributory pension scheme for small&marginal farmers across the country.Central Govt will contribute to the pension fund in equal amount as contributed by the farmer. https://t.co/zjbUDnlD6A
— ANI (@ANI) May 31, 2019
इसके अलावा पहली कैबिनेट मीटिंग में छोटे व्यापारियों को भी सौगात दी गई है। अब उन्हें 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। पेंशन योजना के तहत 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को 60 साल की उम्र के बाद प्रति महीने 3 हजार रुपये मिलेंगे। पेंशन स्कीम के तहत 18 साल की उम्र के युवक को 55 रुपये प्रति महीने का योगदान देना होगा। सरकार भी इतने का ही योगदान देगी। उम्र के हिसाब से योगदान की राशि बढ़ेगी।
Union Minister Prakash Javadekar: Union Cabinet has cleared pension scheme for traders. Three crore retail traders and shopkeepers will benefit from this decision pic.twitter.com/gdMr1d6iJE
— ANI (@ANI) May 31, 2019
आपको बता दें कि 17 जून से संसद सत्र बुलाने का फैसला किया गया है, जो 26 जुलाई तक चलेगा। 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।