India NewsNews

देश की राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षित नहीं खाकी! ड्रग्स पैडलर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, गोलीबारी में 4 पुलिस कर्मी घायल

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है।

पुलिस इलाके में ड्रग पैडलर को पकड़ने गई थी, मगर वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। इस हमले में दिल्ली पुलिस के चार जवान घायल हो गए हैं, जबकि आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दो अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक की पहचान कुख्यात अपराधी के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी जिला) बृजेंद्र कुमार यादव ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आईएएनएस को बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब मादक पदार्थ तस्कर धर्मवीर उर्फ पल्ला को गिरफ्तार करने और उसके घर पर छापेमारी के लिए एक नारकोटिक्स टीम इंद्रपुरी पहुंची थी। हालांकि छापेमारी के वक्त आरोपी वहां मौजूद नहीं था।

डीसीपी ने कहा, पुलिस की टीम जैसे ही घर से बाहर आई, धर्मवीर करीब 50-60 लोगों के साथ लाठी और पत्थर लेकर सामने से आ गया। भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया और उन पर पथराव किया। उग्र भीड़ को देखकर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और हवा में गोलियां चलाईं। हालांकि यादव ने कहा कि दंगाइयों ने पुलिस पार्टी पर भी फायरिंग की। गोलीबारी के दौरान हिंसा कर रहे दो लोगों को गोली लगी।

यादव ने कहा, पुलिस दल का बचाव करने के प्रयास में, इंस्पेक्टर बृजपाल ने हमलावरों के पैरों को निशाना बनाकर गोलियां चला दीं। घायल हुए दो लोगों की पहचान अमित और शोएब के रूप में हुई है। ड्रग सरगना धर्मवीर का रिश्तेदार अमित पहले भी छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिसमें लूट, डकैती और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोएब की हालत नाजुक बताई जा रही है। डीसीपी ने कहा, अमित और शोएब दोनों उस भीड़ का सक्रिय हिस्सा थे, जिसने पुलिस पर हमला किया था। पुलिस फिलहाल शोएब के बारे में और जानकारी जुटा रही है। घटना में घायल हुए चार पुलिसकर्मियों में बृजपाल, एएसआई राजेश और कांस्टेबल रिंकू और विनोद शामिल हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिंसक भीड़ के साथ हुई मुठभेड़ के इस बीच, धर्मवीर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *