India NewsNewsउत्तराखंड

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी उत्तराखंड सरकार, ये है प्लान, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

आने वाले वक्त में सरकार का महाभारत, रामायण और सीता सर्किट बनाने का इरादा है। प्रदेश सरकार ने इन तीनों सर्किटों को विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र को 97.70 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। पौड़ी जिले के कोट ब्लाक के तहत फलस्वाड़ी गांव में सीता सर्किट जन सहयोग से बनाने का इरादा है। ऋषिकेश में भरत मंदिर और देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर को जोड़ कर रामायण सर्किट बनाने का प्लान है। जबकि पौड़ी जिले के फलस्वाड़ी गांव में माता सीता मंदिर बनाया जाएगा।

ऐसी मान्यता है कि इस जगह पर माता सीता ने भू समाधि ली थी। अब सरकार मंदिर को भव्य रूप देने जा रही। इसके लिए सरकार ने ट्रस्ट का गठन भी कर लिया है। सीता मंदिर के साथ ही जटायु का मंदिर भी बनाया जाएगा। सरकार का मानना है नारी सम्मान और रक्षा के लिए सबसे पहले जटायु ने बलिदान दिया था। इस सर्किट से लक्ष्मण, वाल्मीकि मंदिर, ऋषिकेश के भरत मंदिर, देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर को जोड़ा जाएगा। 

सरकार का इरादा महाभारत सर्किट में उन धार्मिक स्थलों को विकसित करने का है जहां पांडव ठहरे थे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। हम लोगों ने पहले से ही महाभारत, रामायण और सीता सर्किट पर काम शुरू कर दिया है। इन सर्किटों के बनने से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के नए रास्ते खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *