IndiaIndia NewsNewsमध्य प्रदेश

बीजेपी का ‘बैटबाज़’ विधयाक जेल से रिहा, समर्थकों ने की हर्ष फायरिंग

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को जेल से रिहा कर दिया गया है।

जेल के बाहर आकाश विजयवर्गीय के समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने माला पहनाकर आकाश का स्वागत किया। यही नहीं इंदौर में बीजेपी दफ्तर के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आकाश की रिहाई पर जश्न मनाया और जमकर ढोल की थाप पर नाचे। बीजेपी एक कार्यकर्ता ने जश्न के दौरान हवा में फायरिंग भी की।

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को 26 जून को निगम अधिकारी को सरेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्हें निगम अधिकारी को पीटने का कोई अफसोस नहीं है। मीडिया से बात करते हुए आकाश ने कहा, ”ऐसे हालात में जब महिला को घसीटा जा रहा हो। मैंने वही किया जो मैं कर सकता था। मैंने जो कुछ किया उसपर मुंझे कोई शर्मिंदगी नहीं है, लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वह दोबारा मुझे बल्लेबाजी करने का मौका न दे।”

गौरतलब है कि 26 जून को सुबह में निगम का एक दस्ता विधायक आकाश विजयवर्गीय के इलाके में पहुंचा था। निगम का दस्ता इलाके में एक जर्जर इमारत को ढहाने के लिए गया था। इस दौरान निगम अधिकारियों से आकाश विजयवर्गीय भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान आकाश के समर्थकों ने भी निगम अधिकारी की पिटाई की। मामले का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। दोपहर होते-होते पुलिस ने बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद आकाश को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने विधायक को जेल भेज दिया था। शनिवार को इंदौर की विशेष कोर्ट से आकाश को जमानत मिल गई थी, और अब उन्हें रिहा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *