फोटो: सोशल मीडिया
देश में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों का मतदान हो चुका है। चौथे चरण में बेगूसराय समेत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
चौथे चरण में सबकी निगाहें बिहार की बैगूसराय सीट पर टिकी हुई हैं। सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार और बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह की वजह से यह सीट हॉट बन गई है। दोनों ही उम्मीदवारों ने इस सीट पर जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। कन्हैया को स्थानीय स्तर पर जो मदद मिल रही है वो तो मिल ही रही है। इसके अलावा अलग-अलग इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी कन्हैया को समर्थन कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया की कई ऐसी बड़ी हस्तियां हैं जो कन्हैया को सीधे तौर पर समर्थन कर रही हैं। इनमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर और गीतकार जावेद अख्तर जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हैं।
इन दिनों जावेद अख्तर मायानगरी से दूर बिहार के बेगूसराय में हैं। इस बात की जानकारी खुद कन्हैया कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रगतिशील विचारों की रक्षा के लिए डटकर खड़े रहने वाले जावेद अख़्तर साहब की मौजूदगी बेगूसराय में हमारे संघर्ष में नई जान फूंक रही है।” खबरों के मुताबिक, जावेद अख्तर साहब बेगूसराय में कन्हैया कुमार का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं। जावेद अख्तर से पहले कन्हैया कुमार के नामांकन के मौके पर अभिनेत्री स्वारा भास्कर बेगूसराय पहुंची थीं।
एक तरफ जहां जावेद अख्तर साहब कन्हैया कुमार को समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा, “सुनहरे शब्द- 1- मेरे लिए ये चुनाव धर्मयुद्ध की तरह है। 2- वो मेरे श्राप के कारण मारे गए थे। 3- मैं अपने शब्द वापस ले रही हूं, क्योंकि इससे देश के दुश्मनों को मदद मिल रही है। 4- बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने में मैंने भी हिस्सा लिया था। 10 में से 10।”
जावेद अख्तर ने इस तरह अपने ट्वीट में बिना नाम लिए प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है। जावेद साहब का ये ट्वीट प्रज्ञा ठाकुर केल उन बयानों को लेकर जिसमें प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिज और मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था।
(बेगूसराय से अजय कुमार शास्त्री की रिपोर्ट)
देश में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सालों से संघर्षरत वरिष्ठ समाजसेवी…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा न्याय पंचायत के तहत…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले में…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके के सौना गांव से दिल दहला…
उत्तराखंड के हालिया पंचायत चुनावों में एक प्रेरणादायक उदाहरण टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक से…
This website uses cookies.