IndiaNews

कश्मीर में मानव ढाल बनाकर सुर्खियों में आए मेजर गोगोई को मिली बड़ी सजा, महिला से दोस्ती करने का था आरोप

जम्मू-कश्मीर में एक व्यक्ति को मानव ढाल बनाकर सुर्खियों में आने वाले मेजर लीतुल गोगई को सेना ने एक महिला से दोस्ती करने और ड्यूटी के दौरान एरिया से गायब रहने के मामले में कड़ी सजा दी है।

सेना मुख्यालय ने मेजर गोगोई की वरिष्ठता में 6 महीने की कटौती करने और उन्हें घाटी से बाहर भेजने का फैसला लिया है। इस मामले में सेना ने मेजर गोगोई और उनके ड्राइवर मल्ला को दोषी ठहराया है। मल्ला को क्या सजा दी जाए, इसका फैसला उनके कंपनी कमांडर पर छोड़ा गया था। कंपनी कमांडर ने मल्ला को कड़ी फटकार लगाई गई है।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सेना मुख्यालय ने कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी आदेश हाल ही में मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार, गोगोई और मल्ला के खिलाफ ‘समरी ऑफ एविडेंस’ फरवरी में पूरी कर ली गई थी, जिसके बाद कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आर्मी कोर्ट ने आरोपी और गवाहों के बयान दर्ज किए थे, जिसके बाद ये सजा सुनाई गई है।

ये है पूरा मामला:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23 मई, 2018 को मेजर गोगोई और उनके ड्राइवर को उस वक्त हिरासत में लिया था, जब उनका होटल स्टाफ के साथ झगड़ा हो गया था। गोगोई 18 साल की लड़की के साथ होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। लड़की ने कोर्ट मार्शल के दौरान गवाही देने से मना कर दिया था। सेना के अधिकारियों से कहा था कि जो बयान लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने दिया था, उसे आखिरी माना जाए। लड़की ने अपने बयान में कहा था कि वो मेजर गोगोई के साथ अपनी मर्जी से होटल में गई थी। उसने ये भी बताया था कि मेजर गोगोई के साथ उसकी दोस्ती उनकी फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए हुई थी, जिसमें गोगोई ने अपना नाम उबैद उर्रहमान बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *