संसद में शपथ ले रहे थे ओवैसी, बीजेपी और उसके सहयोगी दल के सांसद लगाने लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे, ओवैसी ने ऐसे दिया जवाब
संसद सत्र के दूसरे देन भी लोकसभा में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के जमकर नारे लाए।
आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने संसद सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली। जैसे ही ओवैसी शपथ लेने पहुंचे बीजेपी और उसके सहयोगी जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस दौरान ओवैसी ने इशारों में कहा कि और जोर से नारे लगाओ।
असदुद्दीन ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली। शपथ पूरी करने के बाद उन्होंने तंज कसते हुए जय भीम, जय मीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए। संसद से निकलते वक्त जब मीडिया ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि कम से कम मुझे देखकर उन्हें राम की याद तो आई। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बीजेपी वालों को संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद रहेगी।